CWG 2022: वेटलिफ्टर जेरमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

बर्मिंघम|….. 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय वेटलिफ्टर्स का शानदार प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा. भारत को राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन जेरमी लालरिनुंगा ने दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने पुरुषों की 67 किग्रा भारवर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 5 हो गई है. जिसमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक हैं. पांचों पदक भारत के लिए वेटलिफटर्स ने ही जीते हैं.

जेरमी लालरिनुंगा कुल 300 किलोग्राम वजन उठाकर पहले पायदान पर रहे. स्नेच राउंड में वो 140 किग्रा वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे और 10 किलो की बढ़त हासिल कर ली थी.

इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 160 किग्रा भार उठाकर अपने नाम स्वर्ण पदक कर लिया. जेरमी लालरिनुंगा ने स्नेच और क्लीन एंड जर्क राउंड में नया गेम्स रिकॉर्ड कायम किया.


मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles