खेल-खिलाड़ी

Hockey 5s Asia Cup 2023: क्रिकेट में फ्लॉप लेकिन हॉकी में हिट रही टीम इंडिया, पाकिस्तान को फाइनल में हराया

0

शनिवार को भारतीय पुरुष एशिया कप टीम ने फाइव्स एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत को पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से जीत मिली. फुलटाइम के आखीर में मैच 4-4 की बराबरी पर खत्म हुआ, जिसके चलते परिणाम निकालने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा. जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप दिखी, तो हॉकी टीम ने बाज़ी मार दी.

शूटआउट में भारत के लिए मनिंदर सिंह और गुरजोत सिंह ने गोल दागे. वहीं भारत के विकेटकीपर सूरज करकेरा ने पाकिस्तान के अरशद लियाकत और मोहम्मद मुर्तजा को शूटआउट में गोल करने से रोका. भारत के लिए फुलटाइम में मोहम्मद राहील ने दो गोल किए. इसके अलावा जुगराज सिंह और मनिंदर सिंह ने 1-1 गोल किया. राहील ने 19वें और 26वें मिनट पर टीम के लिए गोल किया. वहीं जुगराज सिहं ने 7वें और मनिंदर सिंह ने 10वें मिनट पर गोल दागा.

वहीं पाकिस्तान की ओर से फुलटाइम में अब्दुल रहमान, जिकरिया हयात, अरशद लियाकत और कप्तान ने अब्दुल राणा ने 1-1 गोल कर में 4-4 की बराबरी की थी. इसके बाद खेल पेनाल्टीशूट आउट की ओर गया, जहां भारत ने 2-0 से जीत अपने नाम कर ली. इससे पहले टीम इंडिया को एलीट पूल चरण में पाकिस्तान के खिलाफ 4-5 से हार मिली थी. वहीं फाइनल में भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री ने भी बधाई दी. नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया, “हॉकी 5 एस एशिया कप में चैंपियन!!”

आगे लिखा गया, “पुरुष हॉकी टीम को शानदार जीत पर बधाई. यह हमारे खिलाड़ियों के अटूट समर्पण का प्रमाण है और इस जीत के साथ, हमने अगले साल ओमान में हॉकी 5 वर्ल्ड कप में अपनी पोज़ीशन सिक्योर कर ली है. हमारे खिलाड़ियों का धैर्य और दृढ़ संकल्प हमारे देश को प्रेरित करता है.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version