भारतीय महिला हॉकी टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में गत चैंपियन न्यूजीलैंड को शूटआउट में से पराजित किया.
भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में ओवरऑल यह तीसरा पदक है. इससे पहले भारत ने साल 2002 में गोल्ड जीता था जबकि साल 2006 में भारतीय टीम ने सिल्वर पर कब्जा जमाया था. भारत का मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 41वां पदक है.
भारत की ओर से निर्धारित समय में सलीमा टेटे ने गोल दागा. दोनों टीमों निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर थीं. इसके बाद रिजल्ट के लिए शूटआउट का सहारा लिया गया, जहां भारत ने कीवी टीम को 2-1 से मात दी. तारीफ करनी होगी गोलकीपर सविता पूनिया की, जिन्होंने कई गोल बचाए.
इससे पहले, भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शूटआउट में 3-0 से हराकर उसे गोल्ड मेडल के मुकाबले से बाहर कर दिया था. साल 2002 में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी थी जबकि 2006 में टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.