भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. भारत को रविवार को पुरुष हॉकी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले में पूरी तरह हावी रही और उसने 7-0 से भारत को मात दी.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक भी पेनल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम ने लगातार सातवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता है.
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराया था.