ओलंपिक विवाद के बाद भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास

भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने अचानक कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए रिटायरमेंट की घोषणा की है. पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश को गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले100 ग्राम वजन तय सीमा से अधिक था जिसके बाद मैच अधिकारियों ने उन्हें अयोग्य करार दे दिया था.

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कुश्ती को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं आपकी आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से उनके मेडल मैच से ठीक पहले 100 ग्राम वजन तय सीमा से अधिक था, जिसके बाद मैच अधिकारियों ने उन्हें अयोग्य करार दे दिया था. विनेश ने पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के इवेंट में हिस्सा लिया था. विनेश इस फैसले के बाद अस्पताल में भी भर्ती हो गईं थी. डॉक्टर ने बताया है कि अपना वजन कम करने के लिए विनेश और टीम ने पूरी कोशिश की.

डॉक्टर पारदीवाला ने आगे कहा, ‘अगर हमारे पास कुछ घंटे और होते तो हम 100 ग्राम वजन कम कर सकते थे, लेकिन हमारे पास वह समय नहीं था. वह फिजिकली और मेडकली रूप से बिल्कुल सामान्य है. हमने एहतियात के तौर पर उसका ब्लड टेस्ट कराया है.’

विनेश फोगाट ने 7 साल की उम्र में ही रेसलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. वह वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान तक पहुंच चुकी हैं. 2019 और 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 53 किग्रा कैटेगरी में विनेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. 2018 एशियन गेम्स में विनेश ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था. इसके साथ ही विनेश के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 3 गोल्ड हैं. वह एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ दोनों में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली रेसलर हैं.










मुख्य समाचार

यूपी: कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का एक सक्रिय आतंकी गिरफ्तार

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में, उत्तर...

तेलंगाना सुरंग हादसा: केरल के कैडवर डॉग्स और रोबोटिक्स से बढ़ी बचाव की उम्मीद

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल...

IISc शोधकर्ताओं का बड़ा कदम: बायोमास आधारित ग्रीन हाइड्रोजन पर वैश्विक ध्यान

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के शोधकर्ताओं ने जैवमास से...

Topics

More

    यूपी: कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का एक सक्रिय आतंकी गिरफ्तार

    गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में, उत्तर...

    स्टालिन का हिंदी थोपने पर कड़ा रुख, कहा- ‘भाषाई समानता की मांग उग्रवाद नहीं’

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार की...

    रान्या राव के 30 यूएई दौरे, हर यात्रा में 12 लाख रुपये का सोना तस्करी: 5 चौंकाने वाली बातें

    कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय...

    Related Articles