एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024: हॉकी में भारत ने पकिस्तान को हराया, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. चीन के हुलुनबुइर में खेले गए इस मैच में भारत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं. ऐसे में इस मैच के रिजल्ट का टूर्नामेंट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारत ने अपराजित रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. वहीं पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में यह पहली हार है.

इस हार के साथ पाकिस्तान भारत के खिलाफ 8 साल से चला आ रहा जीत का सूखा खत्म नहीं कर पाया. आखिरी बार पाकिस्तान ने 2016 में दक्षिण एशियन गेम्स में भारत को 1-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद से पाकिस्तान एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है.

दोनों टीमों के बीच पहले क्वार्टर में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन पाकिस्तान ने गोल करके सब को चौंका दिया है. दाईं ओर से हन्नान शाहिद ने एक जबरदस्त पास दिया, नदीम अहमद को काफी जगह मिल गई और पाकिस्तान ने गोल कर दिया. इसी के साथ मजबूत समझी जा रही भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ गई. 12वें मिनट में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए बराबरी कर ली. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच में मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर में कोई गलती न करते हुए गेंद नेट के भीतर डाल दी और स्कोर 1-1 से ड्रा हो गया.

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर जोरदार शॉट लगाते हुए भारत को 2-1 की लीड दिला दी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को रोके रखा और बराबरी करने का कोई मौका नहीं दिया. दूसरे क्वार्टर के खत्म होने तक भारत 2-1 से आगे ही रहा.

तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने वापसी की हर कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें स्ट्राइकिंग जोन के पास ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. पाकिस्तान को एक पेनल्टी भी मिली. लेकिन वे इसे भुना नहीं पाये और स्कोर 2-1 की रहा.

चौथा क्वार्टर में भी भारत ने पाकिस्तान को कोई वापसी करने नहीं दी. हालांकि दोनों टीमों को एक – एक येलो कार्ड मिला. भारत के पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह को येलो कार्ड दिया गया और उन्हें मैच के आखिरी 5 मिनट बाहर बिताने पड़े. ये क्वार्टर भी गोल रहित रहा और भारत ने 2-1 से मैच जीत लिया. अब सेमीफाइनल में भारत मलेशिया से भीड़ सकता है. लीग स्टेज में भारत ने मलेशिया को 8-1 से हराया था.

मुख्य समाचार

राशिफल 20-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष (Aries):आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी...

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

Topics

More

    राशिफल 20-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष (Aries):आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी...

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    Related Articles