क्रिकेट

ICC T20 WC: टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया, शमी ने लूटी महफिल

Advertisement

सोमवार को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ऑफिशियल वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में 6 रन से हराया.

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के आतिशी अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम कप्‍तान आरोन फिंच (79) की शानदार पारी के बावजूद 180 रन पर सिमट गई.

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 180 रन पर समेट दिया. शमी ने 20वें ओवर में सिर्फ 4 रन देकर तीन विकेट झटके.

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा. केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने 30 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन एगर को एक-एक विकेट मिला.

Exit mobile version