Ind Vs WI-3rd T20I: सूर्यकुमार यादव ने दिखाए कैरेबियाई टीम को तारे, टीम इंडिया ने दर्ज की धमाकेदार जीत

वार्नर पार्क|… वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 गंवाने वाली टीम इंडिया जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम इंडिया ने मंगलवार को वार्नर पार्क में खेले गए तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से धूल चटाई.

सेंट कीट्स के वॉर्नर पार्क मैदान पर खेले गए मैच में टीम इंडिया को 165 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 3 विकेट के नुकसान पर 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव (76) ने शानदार बल्लेबाजी की और कैरेबियाई टीम को तारे दिखा दिए. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की. रोहित शर्मा (5 गेंदों में 11) दूसरे ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गए, जिसके बाद सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की. हालांकि, अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह 27 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 24 रन बनाने के बाद 12वें ओवर में अकील हुसैन का शिकार बन गए.

टीम इंडिया को दूसरा झटका सूर्यकुमार के तौर पर लगा, जिन्हें 15वें ओवर में डोमनिक ड्रेक्स ने अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच लपकवाया. उन्होंने 44 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 76 रन बनाए. हार्दिक पांड्या (6 गेंदों में 4) को जेसन होल्डर ने 18वें ओवर में आउट किया. वहीं, ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए.

उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. पंत ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. दीपक हुड्डा 7 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक छक्का ठोका.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 164 रन जुटाए. मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की. काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. यह साझेदारी आठवें ओवर में किंग के आउट होने के बाद टूटी, जिन्हें हार्दिक पांड्या ने बोल्ड किया.

उन्होंने 20 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए. इसके बाद मेयर्स ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की. पूरन को 15वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के जरिए 23 रन की पारी खेली.

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका मेयर्स के रूप में लगा. उन्हें भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई. मेयर्स पुल शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करने के बाद 73 रन जुटाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 और 4 छक्के ठोके. यहां से रोवमन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की. पॉवेल को अर्शदीप ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया. उन्होंने 14 गेंदों में 23 रन बनाए. पॉवेल ने 2 चौके और 1 सिक्स लगाया. हेटमायर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए. उन्होंने 12 गेंदों में 2 छक्के की बदौलत 20 रन जोड़े. जेसन होल्डर (1*) और डेवोन थॉमस (0*) नाबाद लौटे.

मुख्य समाचार

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

Topics

More

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    Related Articles