क्रिकेट

Ind Vs Nz T20I: आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, जानिए आकड़े में कौन मार रहा बाजी!

0

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (1 फरवरी) खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे इन दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. अब-तक हुई सीरीज में न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आया है.

वह भारतीय टीम के मुकाबले व्यवस्थित नजर आई है. कीवी टीम ने पहला मुकाबला 21 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में इस टीम ने महज 99 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम को टारगेट हासिल करने में पसीने छुड़ा दिए थे.

फिलहाल यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और ऑलराउंडर्स के मामले में काफी संतुलित नजर आ रही हैं. दोनों टीमों में कुछ पक्ष मजबूत तो कुछ पक्ष कमजोर नजर आ रहे हैं. जैसे भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो रहा है तो न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर थोड़ा बेहतर है. वहीं, न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर और निचला क्रम भारत के मुकाबले थोड़ा कमजोर है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले का वाकई दिलचस्प होने के आसार हैं. वैसे, आंकड़े भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा सा भारी बता रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. यहां भारतीय टीम ने 11 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले टाई भी रहे हैं. यानी टी20 में दोनों टीमें बराबरी की रही हैं.
न्यूजीलैंड की टीम ने आज तक महज साल 2012 में एक टी20 मुकाबले की सीरीज जीती है. इसके अलावा इस टीम ने कभी भारत में किसी भी फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है. यानी इस मामले में टीम इंडिया भारी नजर आ रही है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले 13 टी20 मुकाबलों में 8 मैच भारतीय टीम के नाम रहे हैं और कीवी टीम ने केवल 2 मैच जीते हैं. इस दौरान तीन मैच टाई भी रहे हैं. यानी यहां भी टीम इंडिया हावी नजर आ रही है.
अहमदाबाद के जिस नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है, वहां भारतीय टीम 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उसे 4 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड थोड़ा सा बेहतर रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version