क्रिकेट

IND vs NZ: टेस्ट मैच से पहले चेतेश्वर पुजारा के बाद अब रॉस टेलर का बयान, कहा “इस बार कीवी टीम अच्छे से तैयार है”

0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. लेकिन उससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करना शुरू कर दिया है. पहले उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शतक जल्दी लगाने की बात की तो न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने अब बड़ा बयान दिया है.

रॉस टेलर ने stuff.co.nz से कहा, ” हमारी तैयारी अब तक सही रही है. हमारी टीम के हर बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ अभ्यास किया. उन्होंने स्पिनर्स के कई ओवर खेले हैं. हमने अपने अटैक और डिफेंस दोनों पर काम किया है. विकेट पर जमना तो जरूरी है ही लेकिन गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए गेंदों पर प्रहार भी जरूरी है.”

दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय मैदान पर आखिरी टेस्ट साल 1988 में जीता था. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने साल 1955 में भारत का पहला दौरा किया था. इस दौरान खेले 34 टेस्ट में भी वो केवल 2 टेस्ट ही जीत सके, जबकि 16 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.

जीत की तलाश में जारी इसी खेल को अब रॉस टेलर खत्म करना चाहते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version