टीम इंडिया और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है.
केएल राहुल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 404 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल होने तक में 44 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए है. मेहदी हसन मिराज 16 और इबादत हुसैन 13 बना कर नाबाद लौटे रहे है. बांग्लादेश टीम इंडिया की पारी के आधार पर 271 रन पीछे है और उसके 2 विकेट शेष है. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 4 सिराज ने 3 और उमेश ने एक विकेट लिया
भारत की ओर से दूसरे दिन अश्विन और कुलदीप यादव ने शानदार पारी खेली. अश्विन ने टेस्ट में अपना 13वां अर्धशतक जड़ा वहीं कुलदीप यादव 40 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा एक समान 4-4 विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले भारत को दूसरे दिन पहले घंटे के भीतर श्रेयस अय्यर के रूप में बड़ा झटका लगा. श्रेयस अपने कल के निजी स्कोर 82 रन में 4 रन और जोड़कर 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें इबादत हुसैन ने बोल्ड किया. जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे
दूसरे दिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने श्रेयस अय्यर को शतक से वंचित कर दिया है. इबादत ने भारतीय पारी के 98वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर टीम इंडिया को सातवां झटका दिया. श्रेयस 192 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 10 चौके लगाए. टीम इंडिया ने अपना सातवां विकेट 293 के कुल स्कोर पर गंवाया.
जहूर अहमद चौधरी में जारी इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर दूसरे दिन अपना शतक पूरा करना चाहेंगे. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है.
तैजुल इस्लाम (84 /3) की शानदार गेंद को पुजारा पढ़ने में विफल रहे और फिर शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 203 गेंद की संयमित पारी में 90 रन बनाए जबकि 169 गेंद की अब तक की पारी में अय्यर को कई बार किस्मत का साथ मिला. वह 82 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
पुजारा ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी करने से पहले चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके जड़े तो वही अय्यर ने 10 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया.
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन.