क्रिकेट

आईपीएल 2023: ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को लेकर आया ये बड़ा अपडेट…

0
आईपीएल

आईपीएल 2023 में भी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के नियम को लागू किया जाएगा. इस नए नियम के तहत टीम को टॉस के वक्त अपने प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ उन चार प्लेयर्स के नाम देने होंगे तो उनके इम्पैक्ट प्लेयर होंगे. अब इस नियम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, इस नियम के अनुसार कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस रूल का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. यानि कोई भी टीम विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल नहीं कर सकते हैं.

विदेशी खिलाड़ी नहीं बनेगा इम्पैक्ट प्लेयर
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को भी यह बता दिया है कि कोई भी विदेशी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बन सकता है. मतलब साफ है कि कप्तान टॉस के वक्त प्लेइंग इलेवन की लिस्ट के साथ इम्पैक्ट खिलाड़ियों की सूची देगा पर उस इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में कोई विदेशी खिलाड़ी का नाम नहीं होगा.

इस नियम के मुताबिक, टीमें रणनीतिक तौर पर किसी भी एक खिलाड़ी सब्सिट्यूट के तौर पर मैदान पर उतार सकेंगी. टॉस के वक़्त टीमों को प्लेइंग इलेवन के साथ अपने चार सब्सिट्यूट खिलाड़ी बताने होंगे. इन चार खिलाड़ियों में से टीम किसी भी एक खिलाड़ी का इस्तेमाल बतौर ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में कर सकेगी. सब्सिट्यूट को मैच के 14वें ओवर तक मैदान पर उतारा जा सकता है.

मिनी ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ी होंगे शामिल
आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है. इसमें 714 भारतीय खिलाड़ी और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. इन विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा ऑस्ट्रेलिया के 57 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके आलावा साउथ अफ्रीका के कुल 52 खिलाड़ी होंगे. वहीं, इन खिलाड़ियों में कुल 185 कैप्ड खिलाड़ी और 786 अनकैप्ड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version