खुशखबरी

 हिमाचल: बेटियां हैंडबॉल में भी चैंपियन, राष्ट्रीय खेलों में जीता स्वर्ण पदक

Advertisement

37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। फाइनल में हिमाचल ने हरियाणा को 40/20 के अंतर से हराया। 

बता दे कि हिमाचल ने पहली बार इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था जिसमें स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल में निधि ने 5, भावना ने 8, पायल ने एक, मिताली ने 6, मेनिका 9, शिवानी ने 5, गुलशन ने 3, प्रियंका ने 3 गोल किए।

Exit mobile version