वानिंदु हसरंगा को अंपायर से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लगाया 2 मैचों का बैन

श्रीलंका के टी20 टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा को अंपायर से उलझना महंगा पड़ा. हसरंगा पर आईसीसी ने 2 मैचों का बैन लगा दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में हसरंगा नोबॉल नहीं दिए जाने को लेकर ऑन फील्ड अंपायर से उलझते नजर आए थे. इतना ही नहीं हसरंगा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंपायर लेंड्न हन्नीबल को दूसरा जॉब ढूढने की सलाह भी दे डाली थी. अंपायर से इस तरह से दुर्व्यहार करने के लिए आईसीसी ने हसरंगा को यह सजा सुनाई है.

आईसीसी ने वानिंदु हसरंगा के अंपायर के फैसले के विरोध करने पर 3 डिमेरिट अंक और 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है. पिछले 24 महीनों में हसरंगा के डिमेरिट अंकों की संख्या 5 हो गई है, जिसके चलते उनपर दो मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

आईसीसी ने हसरंगा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कार्मिक के लिए आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. श्रीलंकाई ऑलराउंडर के 5 डिमेरिट अंक दो मैचों के प्रतिबंध में बदल गए हैं. इससे साफ हो गया है कि हसरंगा या तो एक टेस्ट या दो वनडे या टी20 जो भी पहले हो. उसमें हसरंगा नहीं खेल पाएंगे.

श्रीलंका को अगले महीने बांग्लादेश के साथ टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में हसरंगा सीरीज के शुरुआती दो टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. दांबुला में खेले गए तीसरे टी20 मैच के आखिरी ओवर में अफगानिस्तान के गेंदबाज वफादार मोमंद ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस को जो गेंद फेंकी वो कमर से उपर की ओर जा रही थी. इसे अंपायर ने नोबॉल नहीं दिया. जिसके बाद हसरंगा फील्ड अंपायर से बहस करने लगे. इसके उन्होंने मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी अंपायर पर भड़ास निकाली. इस मुकाबले को आखिरी गेंद पर श्रीलंका हार गया और वह सीरीज में अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप करने से चूक गया.

हसरंगा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस सीरीज में हसरंगा ने बैट और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.

मुख्य समाचार

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    Related Articles