अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड क्रिकेट इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है. पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर से लेकर कोच और टेस्ट टीम के कप्तान तक सब कुछ बदल चुका है. अब इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का कप्तान भी बदल सकता है.

इंग्लैंड को पहली बार 2019 में विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. मार्गन के संन्यास लेने पर जोस बटलर इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान हो सकते हैं.

नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मॉर्गन ने इसके संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि अगर वो बल्ले के साथ रन नहीं बना पाए तो वो इसे छोड़ देंगे. इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला. दो पारियों में वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. एक मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद मॉर्गन के संन्यास के कयास लगाए जा रहे हैं.

इयोन मोर्गन को 2015 विश्व कप के बाद इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. 2015 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश से भी हार का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद मॉर्गन ने इंग्लैंड के खेलने का अंदाज बदल दिया. उन्होंने टीम में ऐसे गेंदबाजों को जगह दी जो बल्ले के साथ भी योगदान दे सकते थे और पूरी टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों को मौका दिया.

मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड ने निर्भीक होकर खेलना शुरू किया और वनडे क्रिकेट में कई बार सबसे बड़ा स्कोर बनाया. मार्गन पहले कप्तान बने, जिन्होंने इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जिताया. 2019 में इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को अपने घर पर सुपर ओवर में मात दी थी.

मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम कई बार वनडे में 400 का आंकड़ा पार कर चुकी है. मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के तीन सबसे बड़े स्कोर इंग्लैंड के ही नाम हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles