इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में धमाकेदार शुरुआत की है. उसने गुरुवार को सुपर-8 के पहले मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 181 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 15 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. फिल सॉल्ट ने 47 गेंद पर 87 रन की नाबाद पारी खेली.
दिन का दूसरा मैच टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा. सुपर-8 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया था.
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें सुपर-8 के ग्रुप-2 में हैं. इसी ग्रुप में एक दिन पहले दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया. हर ग्रुप में 4 टीमें हैं. हर टीम ग्रुप में 3 मैच खेलेगी. ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर-8 के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. हालांकि, कप्तान जॉस बटलर का यह फैसला शुरुआत में गलत साबित होता नजर आया. जब वेस्टइंडीज ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 82 रन ठोक दिए.
वेस्टइंडीज ने जिस अंदाज में शुरुआत की थी, उससे लग रहा था कि वह 200 के पार चला जाएगा. हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खेल के दूसरे हाफ में कैरेबियन बैटर्स पर थोड़ी लगाम लगाई. इससे वेस्टइंडीज की पारी निर्धारित 20 ओवर के बाद 4 विकेट पर 180 रन पर ठहर गई.