T20 WC 2024 Super 8: फिल सॉल्ट की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज, इंग्लैंड की आसान जीत

इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में धमाकेदार शुरुआत की है. उसने गुरुवार को सुपर-8 के पहले मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 181 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 15 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. फिल सॉल्ट ने 47 गेंद पर 87 रन की नाबाद पारी खेली.

दिन का दूसरा मैच टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा. सुपर-8 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया था.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें सुपर-8 के ग्रुप-2 में हैं. इसी ग्रुप में एक दिन पहले दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया. हर ग्रुप में 4 टीमें हैं. हर टीम ग्रुप में 3 मैच खेलेगी. ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर-8 के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. हालांकि, कप्तान जॉस बटलर का यह फैसला शुरुआत में गलत साबित होता नजर आया. जब वेस्टइंडीज ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 82 रन ठोक दिए.

वेस्टइंडीज ने जिस अंदाज में शुरुआत की थी, उससे लग रहा था कि वह 200 के पार चला जाएगा. हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खेल के दूसरे हाफ में कैरेबियन बैटर्स पर थोड़ी लगाम लगाई. इससे वेस्टइंडीज की पारी निर्धारित 20 ओवर के बाद 4 विकेट पर 180 रन पर ठहर गई.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles