इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला अब पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगा.
भारत द्वारा दिए गए 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए.
भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया. इंग्लैंड को जीत के लिए भारत ने 169 रनों का लक्ष्य दिया है.
कोहली ने 40 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली तो वहीं हार्दिक ने केवल 33 गेंद पर 63 रन बनाए. हार्दिक पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए वरना स्कोर आगे और भी बढ़ सकता था.
हार्दिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए तो वहीं कोहली ने अपनी 50 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए.
इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए तो वहीं क्रिस वोक्स और आदिल रशिद ने 1 विकेट लिए.इससे से पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.