बर्मिंघम|… इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शुक्रवार से शुरू हुए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 338 रन बना लिए हैं.
एक समय टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बाद 98 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 300 रन के पार पहुंचा दिया.
ऋषभ पंत ने जहां 111 गेंद में 146 रन की अतिशी पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां शतक जड़ा. वहीं जडेजा ने 163 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी खेली. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 239 गेंद में 222 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई.
पंत और जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदार का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास में छठे विकेट के लिए भारतीय खिलाड़ी ऐसी साझेदारी इससे पहले नहीं कर सके.
इस साझेदारी में रवींद्र जडेजा ने 68 (144) और पंत ने 133 (95) रन का योगदान दिया. दोनों ने साझेदारी के दौरान तकरीबन 6 की इकोनॉमी के साथ रन बनाए.