धौनी-रैना के संन्यास के एलान से उनके प्रशंसकों में आजादी का जश्न किया फीका


आज 15 अगस्त को पूरा देश अपनी आजादी की जश्न मना रहा था लेकिन शाम होते-होते खेल प्रेमियों को दो एलान निराश कर गए. पहला भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, उसके बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा खेल प्रेमियों को हतप्रभ कर गई. महत्वपूर्ण यह रहा कि इन दोनों ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के दिन की. अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. ऐसे में उनके प्रशंसक आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देख सकते हैं.

महेंद्र सिंह धौनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एमएस धौनी ने लिखा है, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा. अपने इस पोस्ट के साथ ही धौनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है‌. 39 वर्षीय माही टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे.

हालांकि वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे. लेकिन अब धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिन में ही धौनी ने लिख संन्यास की चिट्ठी लिख दी थी. पूर्व भारतीय कप्तान अपने प्रशंसकों और देश में माही के नाम से भी जाने जाते हैं.

सुरेश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की दी जानकारी
महेंद्र सिंह धौनी के बाद अब सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे सुरैश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का एलान किया है. शनिवार देर शाम 8 बजे महेंद्र सिंह धौनी के रिटायरमेंट के बाद रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि वो भी इस यात्रा में शामिल हो रहे है. अपने रिटायरमेंट के एलान के साथ ही सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है‌. इस तस्वीर के साथ ही सुरैश रैना ने लिखा, ‘माही आपके साथ खेलना अच्छा था. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं.

थैंक यू इंडिया, जय हिन्द. यहां हम आपको बता दें कि सुरेश रैना ने अपने क्रिकेट करियर में 18 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 768 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 226 एक दिवसीय मैच खेले हैं. इनमें रैना के नाम 5 शतक दर्ज है. रैना ने ओडीआई क्रिकेट में 5615 रन बनाए हैं.

मुख्य समाचार

देहरादून: नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया

देहरादून| सोमवार को उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव...

टाटा YU ने भारत में स्वायत्त वाहन तकनीक का कॉन्सेप्ट पेटेंट किया

टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई स्वायत्त वाहन...

Topics

More

    देहरादून: नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया

    देहरादून| सोमवार को उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव...

    टाटा YU ने भारत में स्वायत्त वाहन तकनीक का कॉन्सेप्ट पेटेंट किया

    टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई स्वायत्त वाहन...

    Related Articles