खेल-खिलाड़ी

यौन शोषण मामला: नाबालिग सहित सभी पहलवानों के बयान दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, दी जाएगी सुरक्षा- सूत्र

Wrestlers Protest at Jantar Mantar: आज पहलवानों से मिलेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में बीते शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं।
बता दे कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर की गई एफआईआर कॉपी खिलाड़ियों मिल चुकी है। हालांकि इसी के साथ FIR कॉपी को लेने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और विनीश फोगाट थाने गए थे।

बता दे दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद दो केस दर्ज किए हैं।

इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने बालिग पहलवानों के बयान पर एफआईआर आईपीसी की धारा 354, 354A 354 D, 34 के तहत दर्ज की है। यह धाराएं शारीरिक छेड़छाड़, अश्लील इशारे करने, स्टॉकिंग और कॉमन इंटेंशन से संबंधित है।


बता दे कि दूसरी FIR जो एक नाबालिग पहलवान के बयान पर दर्ज की गई है पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज है। शिकायतों में 2012 से लेकर 2022 तक की घटनाओं का जिक्र है।

साथ ही विदेश में भी छेड़खानी की जिक्र किया गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस बहुत जल्दी ही इस मामले के पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी।

Exit mobile version