इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से हासिल किया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली.
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी ही आसानी से 18वें ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली के लिए केएल राहुल ने सबसे बड़ी पारी खेली. वह 42 गेंदों पर 57 रन बना अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. आखिरी गेंद पर केएल ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत का सेहरा पहनाया. कप्तान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली थी.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े थे, लेकिन फिर आने वाले बल्लेबाज मानो कुछ कर ही नहीं पाए. आयुष बडोनी की 21 गेंदों पर आई 36 रन की पारी की बदौलत ये टीम 159 रन के स्कोर तक पहुंच पाई, वरना एक वक्त पर तो ये स्कोर भी दूर दिख रहा था.
दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जब 20वें ओवर की सिर्फ 2 गेंदें बाकी थीं. पंत आए और 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस सीजन वैसे ही पंत के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं और उनका इस तरह इतने नीचे बैटिंग के लिए आने का फैसला किसी को भी समझ नहीं आया.