क्रिकेट

IndW Vs WIW: जीत की हैट्रिक से वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप, दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाते हुए वनडे सीरीज में 3-0 की एकतरफा जीत हासिल की है. पहले दो मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद टीम ने तीसरा मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर की कहर ढाती बॉल के आगे पूरी विंडीज टीम महज 162 सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को भी झटके लगे लेकिन 28.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर टीम ने जीत की हैट्रिक पूरी कर क्लीन स्वीप किया.

वेस्टइंडीज की टीम को 3 वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा. दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम बेबस और लाचार नजर आई. शिनेले हेनरी ने अकेले ही भारतीय गेंदबाजी का सामना डटकर किया और अर्धशतक जमाया. 72 बॉल पर उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली. विकेटकीपर शेमाइन कैंपबेल ने 46 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

वेस्टइंडीज की पूरी टीम पर दीप्ति और रेणुका की जोड़ी ने कहर ढाया. दोनों ने मिलकर सभी 10 विकेट आपस में बांट लिए. दीप्ति ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकि रेणुका ने 9.5 ओवर में 29 रन खर्च कर 4 बैटर को वापसी का रास्ता दिखाया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन आखिर के बैटर ने टीम की लाज बचाई. पहले दो मैच में दम दिखाने वाली स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. मिडिल आर्डर में आकर कप्तान हरमनप्रीत कौर, जोमिमा रोड्रिगेज और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला और जीत के लक्ष्य तक टीम को पहुंचाया.

Exit mobile version