दीपक चाहर साउथ अफ्ऱीका वनडे सीरीज से बाहर, वाशिंगटन सुंदर टीम में शामिल

दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में मौका मिला है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार (9 अक्टूबर) को रांची में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका में शुरुआती मुकाबले को जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 के बाद चाहर ने पीठ में दर्द और अड़कन की शिकायत की थी और लखनऊ में हुए पहले वनडे में वो टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में भी शामिल नहीं थे.

बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है.’’

उन्होंने बताया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में तीसरे और अंतिम टी20 मैच के बाद चाहर की पीठ में अकड़न थी. वह इस परेशानी के कारण लखनऊ में खेले गये पहले वनडे में टीम इंडिया की अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो पाये थे.’’ चाहर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जाएंगे जहां वह बोर्ड की चिकित्सा दल की निगरानी में रहेंगे.

टीम इंडिया की मुख्य टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है ऐसे में ज्यादातर वैकल्पिक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम में है. अपने अब तक के करियर में चोट से लगातार परेशान रहने वाले सुंदर ने इस साल फरवरी में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए चार टेस्ट, चार एकदिवसीय और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

दीपक चाहर की चोट कितनी गहरी है और वो कब तक ठीक होंगे. यह अब तक साफ नहीं है. हालांकि, पीठ में चोट लगी होने के कारण बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. इसलिए चाहर को आराम देने का फैसला लिया गया. वो पीठ की चोट के कारण ही टीम इंडिया से पांच महीने से अधिक वक्त के लिए बाहर रहे थे और आईपीएल 2022 में भी नहीं खेल पाए थे.

चाहर की चोट से टीम इंडिया की टेंशन इसलिए भी बढ़ी हुई है. क्योंकि टीम इंडिया से पहले ही जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी के कारण खो चुकी है. बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे.

मुख्य समाचार

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

Topics

More

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles