वार्नर ने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि अगले साल वह टी20 वर्ल्डकप के बाद से संन्यास ले सकते हैं.

वो चाहते हैं कि अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में वह ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लें. वार्नर ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. अपने 14 साल के करियर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं.

वॉर्नर ने स्टाई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा “मेरी नजर 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्डकप है. अगर मेरा सेलेक्शन होता है तो मेरी कोशिश ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप दिलाने की होगी.” साल 2021 में हुए टी20 विश्वकप में वॉर्नर ने 289 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी भी चुने गए थे.

पिछले महीने वॉर्नर ने कहा था कि वह भारत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा था “अगर मैं चुना जाता हूं तो मेरे लिए भारत में जीतना बड़ी बात होगी.”

वॉर्नर ने पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2009 में खेला था. 2011 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 46.52 की औसत से 7817 रन बनाए हैं. इसमें 24 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.

साथ ही वॉर्नर 138 वनडे में 44.60 की औसत से 5799 रन और 99 टी20 मैचों में 32.88 की औसत से 2894 रन बनाए है. ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वार्नर का भारत में ये आखिरी सीरीज हो सकती है.

इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद वॉर्नर ने संन्यास लेने के संकेत दिए थे. उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही थी लेकिन लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट के फॉर्मेंट्स के बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा था. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट वो पहला फॉर्मेट होगा जिसे मैं छोड़ सकता हूं.

टेस्ट क्रिकेट में ये मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं.’ वॉर्नर ने कहा, ‘क्योंकि इसी तरह से चीजें आगे बढ़ पाएंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा, जबकि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप होना है.’







मुख्य समाचार

BSF ने जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)...

पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन में 6.9 तीव्रता का भूकंप

​पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन द्वीप के तट...

Topics

More

    श्रीलंका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, किसी विदेशी नेता को पहली बार मिला ऐसा सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के...

    ज़ेलेंस्की ने पुतिन पर लगाया आरोप, रूस के हमलों में यूक्रेन में 16 लोगों की मौत

    ​यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति...

    खार पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को भेजा तीसरा समन

    स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें थमने का नाम...

    कनाडा के रॉकलैंड में भारतीय नागरिक की चाकू से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    ​कनाडा के ओंटारियो प्रांत के रॉकलैंड में एक भारतीय...

    Related Articles