रिटायरमेंट के बाद भी यू टर्न मारने को तैयार डेविड वॉर्नर, आईसीसी टूर्नामेंट में कर सकते हैं वापसी

2023 खत्म होते होने के साथ ही वॉर्नर ने फैंस को चौंका दिया है. टेस्ट फॉर्मेट को लेकर वॉर्नर पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच उनका फेयरवेल मुकाबला होगा. लेकिन इस मुकाबले से 3 दिन पहले वॉर्नर ने वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर दी. यह कहने में कोई गुरेज नहीं होगा कि वॉर्नर ने लगभग 15 साल लंबे वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को बड़ी सेवा दी है. लेकिन दिग्गज का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो वे देश के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.

डेविड वॉर्नर ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट से वनडे में संन्यास को लेकर कहा, ‘मुझे परिवार को कुछ लौटाना है और इसके आधार पर मैं निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं. यह कुछ ऐसा था जो मैंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कहा था, इसे पार करना और भारत में इसे जीतना मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. मैं आज उन फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लूंगा जो मुझे दुनिया भर में कुछ अन्य (T20) लीगों में जाने और खेलने की अनुमति देता है.’

डेविड वॉर्नर ने आईसीसी टूर्नामेंट में वापसी को लेकर इशारा किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है. अगर मैं दो साल के समय में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं और मैं आसपास हूं. यदि किसी की जरूरत पड़ती है तो मैं उपलब्ध रहूंगा.’

डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 में 2 शतक और 2 अर्धशतकों की बदौलत 500 से ज्यादा रन ठोके थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से अभी तक नहीं खेली गई है. अब पाकिस्तान की मेजबानी में 2025 में इसका आयोजन होना है. देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर की वापसी होती है या नहीं.


मुख्य समाचार

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    Related Articles