Commonwealth Games-2022: अंशु मलिक और बजरंग पूनिया फाइनल में, कुश्ती में भारत के दो मेडल पक्के

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज (शुक्रवार) आठवें दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हो गया. भारत की तरफ से धुरंधर पहलवान बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया सबसे पहले मैट पर उतरे और शानदार जीत के साथ गेम्स में आगाज किया है. वहीं महिलाओं में अंशू मलिक और साक्षी मलिक ने धमाल मचाया है.

बजरंग पुनिया- 65 किलोग्राम वर्ग (पुरुष, फ्री-स्टाइल)
बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्री-स्टाइल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में नाउरू के लोव बिंघम को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. उन्होंने नाउरू के पहलवान को तीन मिनट के अंदर पस्त करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में वैसा ही आगाज किया जैसा कि भारतीय खेल प्रेमी उनसे उम्मीद कर रहे थे. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में उन्होंन 6-0 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके बाद सेमीफाइनल में बजरंग ने इंग्लैंड के जॉर्ज को 10-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई.

दीपक पुनिया – 86 किलोग्राम वर्ग (पुरुष, फ्री-स्टाइल)
उधर, दीपक पुनिया ने पुरुषों के फ्री-स्टाइल 86 किलोग्राम वर्ग में न्यूजीलैंड के पहलवान मैथ्यू ओक्सेनहैम को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की. उसके बाद क्वार्टर फाइनल में दीपक ने सियरा लियोन के शेकू कसेगबामा को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके बाद दीपक ने सेमीफाइनल फाइट में कनाडा के मूर एलेक्सेंडर को 3-1 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई.

मोहित ग्रेवाल – 125 किलोग्राम वर्ग (पुरुष, फ्री-स्टाइल)
पुरुष फ्री-स्टाइल में 125 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत के मोहित ग्रेवाल ने भी जीत के साथ आगाज किया और साइपरस के एलेक्सियोस के खिलाफ 10-1 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. लेकिन वो सेमीफाइनल में कनाडा के अमरवीर के खिलाफ 2-12 से हार गए.

अंशू मलिक – 57 किलोग्राम वर्ग (महिला, फ्री-स्टाइल)
भारतीय महिला पहलवानों में अंशू मलिक ने 57 किलोग्राम वर्ग क्वार्टर फाइनल में अपने जन्मदिन पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टेक्निकल सुपरियोरिटी के आधार पर एक मिनट के अंदर जीत दर्ज की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की आइरीन सिमोनिडिस को 10-0 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की. इसके बाद सेमीफाइनल में श्रीलंकाई पहलवान को 10-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और एक पदक पक्का किया.

साक्षी मलिक – 62 किलोग्राम वर्ग (महिला, फ्री-स्टाइल)
साक्षी मलिक ने अपने शरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके बाद सेमीफाइनल में कैमरून की बर्थे को 10-0 से मात देकर फाइनल में एंट्री हासिल की.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Related Articles