IPL 2023: दिल्ली को हराकर धोनी ब्रिगेड ने कटाया प्लेऑफ का टिकट

आईपीएल के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में अपना टिकट पक्का कर लिया है. चेन्नई ने 12वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. दिल्ली के सामने जीत के लिए 224 रन का लक्ष्य था, लेकिन चेन्नई की गेंदबाजी के सामने डेविड वॉर्नर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और 20 ओवर में टीम 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी.

डेविड वॉर्नर ने 58 गेंद पर सर्वाधिक 86 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए. चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने 3, महेश तीक्ष्णा और मथिसा पाथिराना ने 2-2 विकेट झटके.

इससे पहले चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड ने 79 और डेवॉन कॉनवे ने 87 रन की विस्फोटक पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की और दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 5 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा. पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने. विकेट गिरने का सिलसिला यही नहीं रुका. पावरप्ले में दिल्ली 3 विकेट गंवा चुकी थी. उसके बाद एक तरफ से डेविड वॉर्नर डटे रहे और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरता चला गया. दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत धमाकेदार रही. रुतुराज गायकवाड और डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 85 गेंद में 141 रन की साझेदारी की. गायकवाड 50 गेंद में 79 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें चेतन सकारिया ने राइली रुसो के हाथो कैच कराया. दूसरे विकेट के लिए कॉनवे ने दुबे के साथ मिलकर 54 रन जोड़े. दुबे 22 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने. जल्द ही चेन्नई को एक और बड़ा झटका लगा जब डेवॉन कॉनवे 52 गेंद पर 87 रन की पारी खेलकर ऑनरिक नॉर्खिया का शिकार बने.



मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles