केएल राहुल की पारी के बलबूते टीम इंडिया ने गुरुवार (12 जनवरी, 2023) को श्रीलंका को दूसरे वनडे में भी हरा दिया. पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 40 बॉल शेष रहते चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया और इसी के साथ टीम इंडिया ने साल 2023 की पहली वनडे सीरीज 2-0 (तीन मैचों की मास्टर कार्ड वनडे ट्रॉफी) से अपने नाम कर ली.
दरअसल, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी और संघर्ष करते हुए टीम इंडिया के सामने सिर्फ 215 रन का स्कोर खड़ा किया. पूरी टीम 39.4 ओवर्स में ढेर हो गई, जबकि जवाबी पारी में टीम इंडिया ने 43.2 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए.
भले ही टीम इंडिया ने गिरते-पड़ते यह जीत हासिल की और रोहित शर्मा और विराट कोहली सरीखे बड़े बैट्समैन इस मैच में बड़ा कमाल न कर पाए हों, मगर राहुल इस मुकाबले में टीम के लिए संकट मोचक बनकर जरूर उभरे. उन्होंने 103 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल रहे.