चेन्नई टेस्ट में कप्तान कोहली ने कर दी ये बड़ी गलती! एक्सपर्ट्स भी उठा रहे सवाल

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं. सवाल कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने पर उठ रहे हैं. चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में दिख रहा है. टीम इंडिया के गेंदबाज अबतक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं.


तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर आर अश्विन के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला है. बतौर तीसरे स्पिनर टीम में शामिल किए गए शाहबाज नदीम को खेलने में इंग्लिश बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हो रही है.अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी है. उन्हें अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करना है.

शाहबाज नदीम को उस खिलाड़ी के ऊपर तरजीह दी गई है जिसके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी उम्मीद थी. टॉस के दौरान कोहली ने जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें कुलदीप यादव का नाम नहीं सुनकर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स हैरान रह गए.


अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी है. उन्हें अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करना है. शाहबाज नदीम को उस खिलाड़ी के ऊपर तरजीह दी गई है जिसके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी उम्मीद थी. टॉस के दौरान कोहली ने जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें कुलदीप यादव का नाम नहीं सुनकर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स हैरान रह गए.


इस ‘चाइनामैन’ गेंदबाज को बाहर रखने पर सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सवाल उठाए. गंभीर ने कहा कि कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ ‘धारदार हथियार’ साबित हो सकते थे. गौतम गंभीर ने कहा कि कुलदीप को नहीं खिलाना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप को खिलाना चाहिए था. कलाई का स्पिनर एक दुर्लभ चीज है. कुलदीप टीम के साथ रहे हैं, लेकिन कोई क्रिकेट नहीं खेलने के चलते वह उपयोगी हो सकते थे.

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम की रणनीति का मजाक उड़ाया. वॉन ने ट्वीट कर लिखा कि चेन्नई टेस्ट के लिए भारत ने हास्यास्पद टीम चुनी. उन्होंने हैरानी जताई कि आखिर प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव जैसा गेंदबाज क्यों नहीं खेला? उन्होंने कहा कि सुंदर और नदीम को मौका दिया गया, दोनों को अनुभव नहीं है. मुझे बेहद हैरानी है कि कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला.

आपको बता दें प्लेइंग इलेवन में तीन विशेषज्ञ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को जगह मिली है. कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था, जहां उन्होंने पांच विकेट लिए थे. तब से वह भारत के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान खेले गए 13 टेस्ट मैचों में कोई भी मैच नहीं खेला.

मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles