बीसीसीआई सचिव जय शाह लड़ेंगे आईसीसी अध्यक्ष पद का चुनाव

जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. इसीलिए वह एशियन क्रिकेट काउंसिल का पद छोड़ सकते हैं. आज यानी मंगलवार से इंडोनेशिया के बाली में एशियन क्रिकेट काउंसिल की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो रही है. मीटिंग 2 दिन की है और 31 जनवरी तक चलेगी. इस मीटिंग में जय शाह सहित कॉन्टिनेंटल एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित होंगे और कई अहम फैसले होने हैं. इसमें एशिया कप 2025 की मेजबानी, मीडिया राइट्स और अगला एशिया कप किस फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस पर बड़ा फैसला हो सकता है.

बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष पद का चुनाव हर 2 साल में एक बार होता है, जय शाह का कार्यकाल 1 साल पूरा हो चुका है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जय शाह अगले चुनाव से पहले ही वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, क्योंकि उन्हें आईसीसी चेयरमैन पद का चुनाव लड़ना है. आईसीसी का चुनाव इसी साल नवंबर में होना है, उससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल मीटिंग में ही तय हो सकता है कि शाह आईसीसी चेयरमैन पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं. इस मीटिंग में सबकी नजरें उनपर ही होगी.

एनुअल मीटिंग में एशिया के सभी क्रिकेट बोर्ड के सदस्य हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में एशिया कप की मीडिया राइट्स पर भी फैसला लिया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले 8 सालों से डिज्नी स्टार के पास एशिया कप के मीडिया राइट्स हैं. स्टार ने 8 साल पहले राइट्स खरीदे थे. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मीडिया राइट्स नीलामी के लिए सभी टॉप ब्रॉडकास्टर्स को डिनर पर इन्वाइट भी किया है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में एशिया कप 2025 के आयोजन किस देश में होगा इसका भी फैसला लिया जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगला एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जा सकता है और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान को मेजबानी मिल सकती है. पिछले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद फिर इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था. जिसकी मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से की थी.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles