खेल-खिलाड़ी

बीसीसीआई ने दिखाया बड़ा दिल, पेरिस ओलंपिक जा रहे एथलिट को करोड़ों की मदद, जय शाह ने दी जानकारी

0

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. खेलों का ये महाकुंभ 11 अगस्त तक आयोजित होगा. भारत पेरिस ओलंपिक में 117 सदस्यीय दल भेज रहा है. इसके साथ ही लगभग 140 लोग सहयोगी स्टाफ के रुप में जा रहे हैं. देशवासियों को उम्मीद है कि भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक में अपने ओलंपिक इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी. यही उम्मीद भारत की सबसे धनी खेल संस्था बीसीसीआई भी कर रही है. बीसीसीआई ने ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों के सहयोग स्वरुप आर्थिक सहायता दी है. इसकी जानकारी खुद बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है, ‘मुझे पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे एथलिट पर गर्व है. बीसीसीआई एथलिट की सहायता करेगा. हम इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़ की राशि सहायता के रुप में दे रहे हैं.’ शाह ने भारतीय टीम को देश का नाम ऊंचा करने की शुभकामना भी दी है.’

बीसीसीआई की ये बड़ी पहल है और आईओए को दी गई ये आर्थिक सहायता काफी महत्वपूर्ण है. ये बीसीसीआई के द्वारा क्रिकेट के अलावा अन्य खेल के विकास में किए जा रहे कार्यों के उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है. अमूमन ओलंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है. बीसीसीआई की मदद के बाद आईओए एथलिट को और बेहतर सुविधा दे पाएगी.


Exit mobile version