वर्ल्ड कप 2023 SA Vs Ban: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये 23 वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की चौथी जीत है. इस मैच में जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 382 रन बनाए थे.

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन ही बना पाई और मैच 149 रन से हार गई. बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह रियाद ने 111 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आ सकी. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 174 और हेनरिक क्लासेन ने 90 रन बनाए. कप्तान मार्करम ने 60 रन का योगदान दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही थी. रीज हेंड्रिक्स 12 रन और रसी वान डर डुसेन एक रन बनाकर आउट हुए. हेंड्रिक्स को शोरिफुल और डुसेन के मिराज ने आउट किया. इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी निभाई.

डिकॉक ने वनडे करियर का 20वां और इस विश्व कप का तीसरा शतक लगाया. वहीं, मार्करम ने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक लगाया. इस साझेदारी को शाकिब ने तोड़ा. मार्करम 69 गेंद में सात चौके की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, डिकॉक ने अपने 150वें वनडे में 140 गेंद में 15 चौके और सात छक्के की मदद से 174 रन की पारी खेली.

यह इस विश्व कप का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की पारी खेली थी. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. क्लासेन और डिकॉक के बीच 141 रन की साझेदारी हुई. क्लासेन 49 गेंद में दो चौके और आठ छक्के की मदद से 90 रन की पारी खेली. डेविड मिलर 15 गेंद में एक चौका और चार छक्के की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, मार्को यानसेन एक रन बनाकर नाबाद रहे.

383 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी बांग्लादेश की टीम लय में नहीं दिखी. तंजिद हसन और लिटन दास ने धीमी शुरुआत की. इस जोड़ी ने छह ओवर में 30 रन जोड़े और इसी स्कोर पर तंजिद हसन आउट हो गए. अगली ही गेंद पर नजमुल हसन भी आउट हो गए. कप्तान शाकिब एक रन और मुश्फिकुर रहीम आठ रन बनाकर आउट हुए. लिटन दास भी 44 गेंद में 22 रन बनाकर चलते बने. 81 रन पर बांग्लादेश के छह विकेट गिर गए थे. महमुदुल्लाह ने एक छोर संभाला और मेहदी हसन-नसुम अहम 19 रन बनाकर उनका साथ निभाते रहे. हसन महमूद ने 15 और मुश्तफिजुर ने 11 रन बनाए.

इस बीच महमुदुल्लाह तेजी से रन बनाते रहे और अपना शतक पूरा किया. वह 111 रन के स्कोर पर आउट हुए. इस समय बांग्लादेश का स्कोर 227/9 था. इसके बाद पूरी टीम 233 रन पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जे ने तीन विकेट लिए. मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा और लिजार्ड विलियम्स को दो-दो विकेट मिले. केशव महाराज ने एक विकेट लिया.

मुख्य समाचार

Dehradun IMA POP: देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए

देहरादून| शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ...

उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं...

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित

सोल|…शनिवार को दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने ...

Topics

More

    Dehradun IMA POP: देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए

    देहरादून| शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ...

    उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी जानकारी

    उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं...

    Related Articles