आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली अभी तक अकेली ऐसी टीम है, जिसने अपना कप्तान नियुक्त नहीं किया है. पिछले दिनों केएल राहुल और अक्षर पटेल में से किसी एक को दिल्ली टीम की कमान सौंपे जाने की खबर थी. अब एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ही आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले हैं. पटेल ने कुछ आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, लेकिन उन्होंने कभी पूरे सीजन में किसी टीम की कप्तानी नहीं की है.
अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान?
एक न्यूज एजेंसी अनुसार अक्षर पटेल को जल्द दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. आईएएनएस के हवाले से सूत्रों ने बताया कि केएल राहुल को कप्तानी का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है. सूत्रों ने बताया, “आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. फ्रैंचाइजी ने केएल राहुल से कप्तानी करने के बारे में पूछा था, लेकिन वो आगामी टूर्नामेंट में कप्तान के बजाय एक खिलाड़ी के रूप में दिल्ली के प्रदर्शन में योगदान देना चाहते हैं.”
केएल राहुल ने ठुकराया दिल्ली की कप्तानी का ऑफर
केएल राहुल को आईपीएल में 2 टीमों की कप्तानी करने का अनुभव है. उन्होंने 2020 और 2021 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी, लेकिन दोनों सीजन में पंजाब को पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान से संतोष करना पड़ा था. वहीं 2022-2024 तक उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का जिम्मा उठाया और दो बार टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया था.
अक्षर पटेल के आंकड़े
अक्षर पटेल अभी भारत की टी20 टीम के उपकप्तान भी हैं. उन्हें IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते देखा गया था. वो तब दिल्ली के कप्तान बने जब पिछले सीजन ऋषभ पंत को स्लो-ओवर रेट के कारण मैच से प्रतिबंध झेलना पड़ा था. अक्षर ने अपने 150 मैचों के आईपीएल करियर में अब तक 1,653 रन बनाने के साथ 123 विकेट भी लिए हैं.