लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, दिल्ली टेस्ट के बाद सीरीज छोड़कर स्वदेश लौटे पैट कमिंस

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा. इससे ठीक पहले टीम को एक और झटका लगा है.

टीम के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वे फैमली में सीरियस हेल्थ इशु की वजह से घर लौटे हैं. लेकिन वे तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत वापस आ सकते हैं.

कमिंस का ऑस्ट्रेलिया जाना टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. लेकिन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले वापस आ सकते हैं. वे फैमली में बड़ी स्वास्थ्य समस्या की वजह से लौटे हैं. हालांकि उनकी ओर से अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली से पहले नागपुर में भी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह से टीम की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने काफी आलोचना भी की है.

रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस तीन-चार दिनों के लिए सिडनी में रहेंगे. इसके बाद वे 1 मार्च से पहले भारत भी आ सकते हैं. अगर कमिंस के भारत के खिलाफ प्रदर्शन को देखें तो वह प्रभावी नहीं रहा है. उन्होंने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाया था. हालांकि इस मुकाबले में 2 विकेट लिए थे. उन्होंने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 33 रन और दूसरी पारी में एक भी रन नहीं बनाया. इस मुकाबले में उन्होंने एक विकेट लिया था.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles