ICC WC 2023: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रलिया ने सेमीफाइनल की उम्मीद कायम रखी, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन बाहर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. शनिवार 4 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 36 वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने मार्नस लाबुशेन की फिफ्टी के दम पर 286 रन का स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 48.3 ओवर में 253 रन पर ढेर हो गई. 33 रन से मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपनी सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की वहीं इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट के आधिकारित तौर पर बाहर हो गई.

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंची इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खुद को बचाए रखने का आखिरी मौका था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी चुनी. कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं लगी ओपनर ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर फ्लॉप रहे.

स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली जबकि मार्नस लाबुशेन ने 71 रन की पारी खेल टीम को संभाला. नीचले क्रम में कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को 286 रन तक पहुंचाने में योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 4 झटके 106 रन तक लग चुके थे. यहां से मोइन अली और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाली. दोनों ने स्कोर 169 रन तक पहुंचाया और स्टोक्स 64 रन बनाकर वापस लौटे. इसके बाद विकेट गिरता रहा और इंग्लिश टीम के जीत की उम्मीद कम होती गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जांपा ने एक बार फिर से कहर बरपाया. कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने भी 2-2 विकेट चटकाए.

2019 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड इस बार के टूर्नामेंट में पहले दौर से बाहर हो गई. शुरुआती 7 मैच खेलने के बाद टीम महज 1 ही जीत हासिल करने में कामयाब हुई. आगे बचे हुए दो मैच को जीतने के बाद भी इंग्लिश टीम सिर्फ सम्मान ही बचा पाएगी. बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी.





मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles