वर्ल्ड कप 2023: वार्नर-मैक्सवेल के तूफान में उड़ी नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दो हार से शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी के दम पर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

नीदरलैंड्स की टीम बड़े लक्ष्य के आगे बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 90 रन के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई. 309 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी विजय का रिकॉर्ड बना डाला.

ऑस्ट्रेलिया के मिले 400 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को शुरुआत में ही जोरदार झटके लगे. 100 रन बनाने से पहले ही डच टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाया. मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और एडम जांपा ने अपने खाते में विकट शामिल की.

नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने पहले धमाकेदार शतक जमाया और फिर सामने आया ग्लेन मैक्सवेल का तूफान. पाकिस्तान के खिलाफ 162 रन की पारी खेलने वाले वार्नर ने 93 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 103 रन की पारी खेल डाली. इसके शतक के दम पर वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर आ गए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने महज 40 गेंद पर 8 चौके और इतने ही छक्के मारकर विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक बनाने में कामयाब हुए.

आईसीसी वर्ल्ड कप में लगातार दो हार से शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे मुकाबले में 350 से उपर का स्कोर जमाया. ओपनर डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय के अलावा स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने शानदार हाफ सेंचुरी बनाई. बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत 8 विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.



मुख्य समाचार

उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

Topics

More

    उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

    देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    Related Articles