एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज से आगाज, कल भारत-पाक के महामुकाबले पर लगी निगाहें

भारत पाकिस्तान के लिए इस बार संडे का दिन बहुत ही खास होने जा रहा है. कल एक बार फिर दोनों देशों की क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी. ‌महामुकाबला को देखने के लिए भारत-पकिस्तान के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‌

आज यूएई में 4 साल बाद एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. ‌आज शाम पहला मुकाबला श्रीलंका अफगानिस्तान के बीच होगा. लेकिन क्रिकेट खेल प्रेमियों की निगाहें कल होने वाले भारत-पाक मुकाबले पर लगी हुई हैं. ‌कल भले ही दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला होगा लेकिन यह फाइनल से कम नहीं हैं.

करीब 10 महीने बाद दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने होंगी. इससे पहले इनके बीच आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था. इस बार एशिया टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में एशिया की 6 क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं. ‌ जिसमें ग्रुप 1 में भारत पाकिस्तान और हांगकांग है. ग्रुप 2 में श्रीलंका अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं. ‌पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी हैं, वहीं, टीम इंडिया के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी किसी मैच का पासा पलट सकते हैं.

मुख्य समाचार

चुनाव आयोग से अजित पवार को बड़ा झटका, एनसीपी के नए चुनावी विज्ञापन को किया खारिज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी...

Topics

More

    पीएम मोदी को नाइजीरिया करेगा इस अवार्ड से करेगा सम्मानित, बेहद खास है ये सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर...

    Related Articles