Asia Cup 2023: गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने कटाया फाइनल का टिकट, श्रीलंका को उसी के घर पर दी पटखनी

कोलंबो|…. मंगलवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से हराया. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश की पत्तों की तरह बिखर गई, लेकिन तारीफ करनी होगी टीम इंडिया के गेंदबाजों की जिन्होंने लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. टीम इंडिया सुपर फोर में 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी.

टीम इंडिया की ओर से रखे गए 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 172 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेलालागे ने सबसे ज्यादा 42 रन की नाबाद पारी खेली, धनंजय डी सिल्वा ने 41 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 25 रन के कुल स्कोर पर उसे 3 झटके लग चुके थे. चरित असलंका और धनंजय डी सिल्वा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन यह जोड़ी भी उम्मीद जगाकर टीम को मझधार में छोड़कर चली गई.

श्रीलंका के लिए असलंका ने 22 रन बनाए जबकि सदीरा समरविक्रमा 17 रन बनाकर आउट हुए. कुसल मेंडिस ने 15 रन का योगदान दिया. ओपनर पथुम निसंका ने 6 जबकि दिमुथ करुणारत्ने ने 2 रन का योगदान दिया. कप्तान दासुन शनाका 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए जबकि बुमराह और जडेजा ने 2-2 विकेट बांटे.

इससे पहले, दुनिथ वेलालागे (40 /5) और चरित असलंका (18/4) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने टीम इंडिया को 49.1 ओवर में 213 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया ने एक दिन पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाकर रिकॉर्ड 228 रन से जीत दर्ज की थी.

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद में 53 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के साथ शुभमन गिल (13) के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. वेलालगे ने अपने शुरुआती तीन ओवर में गिल, विराट कोहली (तीन रन) और रोहित को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया.

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    Related Articles