सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अंतिम सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
सेंट विसेंट में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और 5 विकेट पर महज 115 रन ही बना पाए. बारिश के कारण 1 ओवर घटाकर बांग्लादेश की टीम को 114 रन का लक्ष्य दिया गया. जिसे वह चेज नहीं कर सकी और 105 पर ऑल आउट हो गई और अफगानिस्तान ने मैच 5 रन से जीत कर सेमीफाइनल नें अपनी सीट पक्की कर ली. जहां उसका मुकाबला 27 जून गुरुवार को साउथ अफ्रीका से होगा.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 115 रन बनाए. अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपनिंग करने उतरे. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन एक धमाकेदार शुरुआत देने में नाकाम रहे. गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रन बनाए. तो वहीं, जादरान 18 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर आए अजमतउल्लाह जजई ने 10 रन बनाए. इसेक अलावा राशिद खान ने अंत में 10 गेंदों में 19 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए रिशाद हौसेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए.
अब चेज करने की बारी बांग्लादेश की आई. बांग्लादेश ने अपने शुरुआती विकेट्स काफी जल्दी गंवा दिए. ओपनिंग करने उतरे तंजीन हसन 3 गेंद में 0 पर आउट हो गए. कप्तान नजमुल हसन शंतो और शाकिब अल हसन भी फ्लॉप रहे. शंतो 5 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, शाकिब पहली ही गेंद पर विकेट दे बैठे.एक छोड़ से लिटन दास की ओर से अच्छी बैटिंग देखने को मिली. उन्होंने मोर्चा संभाले रखा और अंत तक टिके रहे. लेकिन जीत नहीं दिला सके.