योगी के मंत्री ने बृजभूषण शरण का बचाव कर दिया विवादित बयान, किसान यूनियन को बताया देशद्रोही

इस समय यूपी की राजनीति में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह काफी चर्चा में बने हुए हैं, उनके उपर पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अब भारतीय कुश्ती प्रमुख बृजभूषण सिंह का बचाव करते हुए योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विवादित बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किसान यूनियन को देशद्रोही बताया है.

योगी के मंत्री ने कहा कि पूरे देश ने खालिस्तानियों के साथ उनके संबंधों को देखा है. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विवादित बयान उस बात पर दिया है जब उनसे पूछा गया कि महिला पहलवानों के यौन शोषण वाले मामले में किसान यूनियन उनका समर्थन कर रही हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बचाव किया और कहा यह कानून का राज है ऐसे में प्रदर्शन और धरनों से कुछ नहीं होता जब तक जांच में कुछ निकल कर नहीं आए. इससे पहले बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा था कि भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दोषी हों तो कार्रवाई हो. महिला पहलवान गौरव हैं, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट और संगीता फोगाट जैसे पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में बहाने पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने अपनी मांगे मानने के लिये पांच दिन का समय दिया.

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन भेजकर यह निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है कि महिला पहलवानों को जंतर मंतर पर अपना प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति दी जाए.

मुख्य समाचार

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

Topics

More

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    Related Articles