सात दिसंबर से संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज, हंगामे के पूरी संभावना

सात दिसंबर से संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज होगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र इस साल 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा. कुल 23 दिनों में छुट्टियों को छोड़कर 17 दिन तक सदन की कार्यवाही चलेगी.

विशेष रूप से, यह पहला सत्र होगा, जिसके दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यसभा के सभापति, उच्च सदन में कार्यवाही करेंगे. सत्र ऐसे समय में शुरू होगा जब गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अभी भी चुनावी बुखार चढ़ा हुआ है.

सात दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र
सात दिसंबर से 29 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र
कुल 17 दिन तक होगी कार्यवाही
सदन में 17 सिटिंग

हंगामे के पूरी संभावना
संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है. जहां एक तरफ सरकार महत्वपूर्ण बिलों को पारित कराने की कोशिश करेगी वहीं, विपक्ष जनहित के मुद्दों के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

बता दें कि कांग्रेस ने साफ किया है कि भारत जोड़ो यात्रा की वजह से सांसद राहुल गांधी सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे. इससे पहले संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हुआ था और 8 अगस्त को कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. कुल 22 दिनों में 16 सत्रों में सदन की कार्यवाही संपन्न हुई थी.



मुख्य समाचार

करगिल युद्ध पर पाकिस्तान ने उगला सच, सेना प्रमुख के बयान से मची खलबली

इस्लामाबाद| साल 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान की...

राशिफल 07-09-2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-: आर्थिक समस्याओं का समाधान,आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,बुद्धि कौशल...

Topics

More

    Related Articles