ताजा हलचल

राउत के तेवर बरकरार, लेने आई ईडी टीम तो लहराने लगे भगवा गमछा

0

रविवार को जमीन घोटाला से जुड़े मामले में दिन भर चली रेड के बाद शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत हिरासत में ले लिए गए. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दस्ता जब उन्हें घर से उठाने पहुंचा, तो वह सहयोग करते हुए साथ आए.

हालांकि, इस दौरान राउत के तेवर बरकरार दिखे. वह घर से नीचे आने के बाद गले में लटका भगवा रंग का पटका या गमछा हाथ उठाकर लहराने लगे. बाद में उन्होंने समर्थकों को विक्ट्री पोज भी दिया.

रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में एंट्री से पहले राउत ने कहा कि वह झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे. राउत को भांडुप में उनके घर से ईडी कार्यालय ले जाया गया, जिसके बाहर उन्होंने पत्रकारों कहा, ”वे (ईडी) मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं.

मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं.” उन्होंने कहा, ”झुकूंगा नहीं.” राउत के भगवा गमछा लहराने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग तरह तरह के कमेंट्स करने लगे. कई लोगों ने उनके मजे लेने की कोशिश भी की. दो टूक पूछ लिया कि क्या आपने देश के लिए मेडल जीता है तो इस तरह हाथ हिला रहे हैं?

दरअसल, ईडी ने धनशोधन केस में राउत के मुंबई वाले घर पर रविवार को छापा मारा.इससे पहले, ईडी ने उनके खिलाफ कई समन जारी किए.उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था.राउत को मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और पत्नी व बाकी ‘सहयोगियों’ की संलिप्तता वाले लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था.

राउत बयान दर्ज कराने एक जुलाई को मुंबई में एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे. एजेंसी ने उन्हें बाद में दो बार तलब किया था, लेकिन मौजूद संसद सत्र में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए.









NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version