ताजा हलचल

बिहार: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने दिया अपने पद से इस्तीफा

विजय सिन्हा

इस समय बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

बुधवार को बिहार विधान मंडल के विशेष सत्र की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक और स्पीकर विजय सिन्हा ने पहले सदन को संबोधित किया और इसके बाद अपना इस्तीफा देने की घोषणा की.

विजय सिन्हा ने सदन में कहा कि उन्हें बहुमत से सदन का अध्यक्ष चुना गया था लेकिन वर्तमान राजनीतिक हालात में बहुमत मेरे पक्ष में नहीं है, इसलिए मैं अपने पद का त्याग करता हूं.

विजय सिन्हा के इस्तीफे के तरीके पर जेडीयू के विधायक और नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने असंवैधानिक ठहराया. इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया गया है.

अपने संबोधन में विजय सिन्हा ने कहा कि जो भी इस आसन पर बैठेंगे विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों का मान सम्मान साथ में बढ़ाने का कार्य करेंगे और सरकार के विषय का संचालन करेंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि उम्मीद है कि सदन में स्वस्थ बहस होगी.

Exit mobile version