अवधेश राय मर्डर मामले में 32 साल बाद फैसला, मुख्तार अंसारी दोषी करार

अवधेश राय मर्डर केस में वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुना दिया. इस हत्याकांड में अदालत ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है. कोर्ट आज दो बजे उसे सजा सुनाएगा. अंसारी को यह सजा करीब 32 साल पुराने हत्याकांड में हुई है.

बता दें कि तीन अगस्त को 1991 को वाराणसी के लहुराबीर इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी भी नामजद था. अवधेश के भाई अजय राय ने केस दर्ज कराया था. हमले में अवधेश राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया था.

मुख्तार पर अदालत के फैसले को देखते हुए कोर्ट परिसर में वाराणसी के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. इससे पहले विशेष अदालत ने गत 19 मई को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

अदालत ने कहा कि इस हत्याकांड में वह पांच जून को सजा सुनाएगी. अजय राय ने एफआईआर में मुख्तार अंसारी, भीम सिंह एवं पूर्व विधायक अब्दुल करीम को नाम लिया था.

बीते एक साल में मुख्तार अंसारी को चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है. लेकिन इन सभी मामलों में अवधेश राय हत्याकांड का मामला सबसे बड़ा और सबसे बड़ी सजा के प्रावधान का है. इस मामले में मुख्तार को फांसी की सजा भी हो सकती है. गौरतलब है कि तीन अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर इलाके में कांग्रेस नेता अवधेश राय अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे.

सुबह का वक्त था. एक वैन से आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस हमले में अवधेश राय बुरी तरह जख्मी हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी रखा कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी...

राशिफल 11-05-2025: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- शब्द-साधक की तरह व्यवहार करेंगे.अपनी वाणी से सबको...

Topics

More

    पीएम मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी रखा कदम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी...

    राशिफल 11-05-2025: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- शब्द-साधक की तरह व्यवहार करेंगे.अपनी वाणी से सबको...

    मानहानि मामले में राहुल गांधी को राहत, पुणे कोर्ट ने दी जमानत

    यूपी के रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में...

    Related Articles