उपचुनाव परिणाम अपडेट: रामपुर में सपा का किला ध्वस्त, आजमगढ़ में भाजपा जीत की ओर, संगरूर में आप को झटका

देश में 7 विधानसभा और 3 लोकसभा उपचुनाव के परिणाम लगभग आ चुके हैं. इन सभी स्थानों पर 23 जून को वोट डाले गए थे. यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर थी. पिछले कई वर्षों से इन दोनों सीटों पर सपा का कब्जा था.

लेकिन इस बार रामपुर में भगवा लहरा गया है. रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हरा दिया गया है. घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी को 42,048 वोट से हरा दिया है.

सपा के गढ़ में सेंध लगाने के बाद घनश्याम लोधी ने कहा कि ‘मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. वे दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं. मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं बीजेपी हमेशा से जनता के विकास के लिए काम करती रही है. वहीं दूसरी ओर आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 10,339 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि सपा के ​​​धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर हैं.

दिनेश लाल निरहुआ की जीत लगभग तय मानी जा रही है. इसके अलावा पंजाब के संगरूर में हुए लोकसभा उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने 8,100 वोटों से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह दूसरे नंबर पर रहे, जबकि कांग्रेस के दलवीर गोल्डी तीसरे नंबर पर पर रहे.

यहां पर अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. वहीं विधानसभा की भी 7 सीटों में से 6 के नतीजे आ चुके हैं. इसमें दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आप ने जीत हासिल की है. यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा सांसद चुने गए थे उसके बाद यहां विधानसभा उपचुनाव हुए हैं.

वहीं, त्रिपुरा की 4 में से 3 सीटों पर भाजपा और 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. आंध्र प्रदेश की आत्मकुर सीट पर वाईएसआर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. झारखंड की मांडर सीट पर कांग्रेस आगे है. भाजपा ने रामपुर में सबसे बड़ा उलटफेर किया है.

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ में भाजपा ने भगवा लहरा दिया है. रामपुर से भाजपा से घनश्याम लोधी की जीत के बाद पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.


मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह, अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह हो जाएगा खत्म

केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित...

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

Topics

More

    धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

    IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

    ​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

    Related Articles