ताजा हलचल

UP Budget 2023: योगी सरकार ने पेश किया बजट- जनता को क्या मिला! 10 प्वाइंट में पढ़ें बड़ी बातें

0
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

बुधवार को यूपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया है. उन्होंने अपने बजट भाषण की शुरूआत शायराना अंदाज में की है. इस बार के बजट 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख है. योगी सरकार के ओर से जनता के लिए कई बड़े एलान किए गए हैं.

हम आपको 10 प्वाइंट में बजट की सभी बड़ी बातें बता रहे हैं.

1. प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया.
2. प्रदेश में कानून और शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित करने हेतु तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है.
3. प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रशिक्षण देने की योजना के तहत कौशल विकास मिशन के माध्यम से छह वर्षों में 12 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. चार लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार कराया गया.
4. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रु. की व्यवस्था प्रस्तावित है. उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप्स नीति हेतु 60 करोड़ रु.की व्यवस्था प्रस्तावित है.
5. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मार्च 2017 से अद्यतन 17.62 लाख आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है.
6. डिफेंस कॉरिडोर योजना के लिए 550 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे.
7. पूर्वांचल में विशेष योजनाओं के लिए 550 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे.
8. किसान समृद्धि योजना के लिए 102.80 करोड़ रूपए प्रस्तावित किया गया है.
9. दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति के लिए 25 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है.
10. यूपी में 16 घरेलू एयरपोर्ट बनेंगे. इसके अलावा पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेंगे.
11. फूट प्रोसेसिंग के लिए 100 करोड़ के फंड की व्यवस्था की गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version