साल 2007 के हेटस्पीच मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि इस मामले में सीएम योगी पर केस नहीं चलाया जा सकता.
कोर्ट ने मुकदमा चलाने की मांग करने वाली अर्जी खारिज कर दी. इससे पहले इस मामले की बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण एवं जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. परवेज परवाज नाम के व्यक्ति ने अपनी अर्जी में सीएम योगी के खिलाफ मुकदमा चलाने जाने की मांग की थी.
बता दें कि साल 2007 में मुहर्रम के दौरान गोरखपुर में राज कुमार अग्रहरि नाम के युवक की हत्या हो गई. अग्रहरि की जिस समय हत्या हुई उस समय योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे.
हत्या की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए योगी घटनास्थल पर गए. आरोप है कि घटनास्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने भकड़ाऊ भाषण दिया और लोगों को हिंसा करने के लिए उकसाया.
इस हेटस्पीच मामले में स्थानीय पुलिस ने योगी आदित्यनाथ एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी की। उन पर शांति भंग का आरोप लगा। योगी की गिरफ्तारी पर गोरखपुर में अशांति फैल गई और सांप्रदायिक झड़पें होनी शुरू हो गईं.
इस मामले में करीब 15 दिन बाद सांसद योगी की रिहाई हुई. साल 2008 में परवेज परवाज नाम ने गोरखपुर के छावनी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई. उसने योगी एवं अन्य पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. याचिकाकर्ता ने इस मामले की जांच सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की थी.