केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और जयराम रमेश को भेजा लीगल नोटिस, जानिए कारण

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता जयराम रमेश को लीगल नोटिस भेजा है. गडकरी ने यह कदम कांग्रेस की तरफ से उनके बयान को गलत ढंग से पेश किए जाने के बाद उठाया है.

केंद्रीय मंत्री की तरफ से भेजे गए लीगल नोटिस में माफी मांगने की बात कही गई है. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. गडकरी की तरफ से मांग की गई है कि कांग्रेस और उसके नेता लोगों को गुमराह करने के लिए माफी मांगे.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान साझा किया था. गडकरी का दावा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इंटरव्यू का एक छोटा हिस्सा ही डाला गया. कांग्रेस पार्टी ने आधा वीडियो साझा किया. इसके चलते उनके बयान गलत ढंग से लोगों के बीच पहुंचा. कांग्रेस की ओर से जो वीडियो साझा किया गया है.

उसमें नितिन गडकरी कहते नजर आ रहे हैं कि आज गांव, गरीब, मजदूर और किसान दुखी हैं. देश के गांवों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं.

किसानों के फसल को अच्छे भाव नहीं हैं. नितिन गडकरी ने लीगल नोटिस में कहा है कि उनका संदर्भ अलग था. कांग्रेस की तरफ नितिन गडकरी का बयान साझा किए जाने के बाद यह वायरल हो गया है. पीआईबी ने नितिन गडकरी के बयान पर फैक्ट चेक किया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लीगत नोटिस पर अभी कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. पीआईबी ने फैक्ट चेक में कहा है कि नितिन गडकरी का जो बयान कांग्रेस ने साझा किया. वह मौजूदा सरकार के संदर्भ में नहीं है, बल्कि पूर्व की सरकार के संदर्भ में है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय हैंडल से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के क्लिप्ड वीडियो में ग्रामीण-कृषि अर्थव्यवस्था की कमजोर परिस्थितियों को वर्तमान संदर्भ से जोड़कर गलत तरीके से साझा किया है.

कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह वीडियो 1 मार्च की दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर पोस्ट किया गया है. इसमें पार्टी की तरफ से पोस्ट में लिखा गया है कि मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी का कहना है- आज किसान को फसल का दाम नहीं मिल रहा है. कांग्रेस का वादा है- किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देंगे.



मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Related Articles