बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने इन दोनों नेताओं के लंबे और प्रभावशाली राजनीतिक करियर और उनके द्वारा अपने-अपने राज्यों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह मांग की है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं आज अटल जी की जयंती पर इतना ही कहूंगा कि बिहार का जो चुनाव होने वाला है 2025 में जो बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है वह किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. लालू जी लाख तुंबा फेरी कर लें नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे आज के बच्चे जो 30 साल के हो गए हैं, उन्होंने नहीं देखा लालू जी का जंगल राज. लालू राज में अस्पतालों और स्कूलों की हालत जर्जर थी, आज उसको एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है.